इटावा:जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरटीओ ऑफिस के पास एक हादसा हो गया. गुरूवार को काशीराम कॉलोनी के पीछे एक मकान की दीवार गिरने से 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया घर
जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि सिविल लाइन थाने के अंतर्गत एक मकान की दीवार गिर गयी थी, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे. इन सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है और सभी को घर भेज दिया गया है. सभी को फिलहाल घर में आराम करने को कहा गया है, ताकि जो भी चोट लगी है उसमें आराम मिल सके.
इटावा में मकान की दीवार गिरने से 6 लोग हुए घायल - इटावा की ताजा खबरें
यूपी के इटावा जिले में एक मकान की दीवार गिर जाने से 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![इटावा में मकान की दीवार गिरने से 6 लोग हुए घायल दीवार गिरने से 6 लोग घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:02:12:1593689532-up-itw-04-diwar-girne-se-6-log-dabe-pkg-7209148-02072020165903-0207f-1593689343-311.jpg)
दीवार गिरने से 6 लोग घायल
बारिश की वजह से हुआ हादसा
घायल ने बताया कि दीवार कमजोर थी और बारिश होने की वजह से और कमजोर हो गयी. वहीं गुरुवार की सुबह एकदम से वह गिर गई. सब वहीं खड़े थे, जिससे दीवार गिरने से चोट लग गई. सभी को जिला अस्पताल लाया गया और यहां उपचार के बाद दवा देकर सभी को घर जाने को कह दिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि उनमें से किसी को ज्यादा चोट नहीं आयी थी, जिस वजह से प्राथमिक उपचार के बाद सबको घर भेज दिया गया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST