इटावा: हाईवे पर लूट करने वाले 6 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ़्तार - मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ़्तार
यूपी के इटावा जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान हाईवे पर लूट करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है. इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया.
मुठभेड़ में हाईवे लुटेरे 6 बदमाश गिरफ़्तार
इटावा: जिले के बकेवर थाना के अंतर्गत रविवार देर रात सुनवर्षा ब्रिज के पास मुठभेड़ में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ को दौरान गैंग के सरगना सौरभ कठेरिया के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह मौके पर पहुंच घटना स्थल का मुआयना किया. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रात 11 से 1 बजे के बीच पुलिस सघन चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि बकेवर में कुछ बदमाशों की सक्रियता है. मुखबिर के मुताबिक कुछ बदमाश अवैध हथियारों के साथ देखे गए हैं. यह बदमाश हाईवे पर लूट को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण में बताया कि पुलिस ने सजग होकर के बदमाशों की घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि उसके पांच अन्य साथी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इन सभी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकर की है.पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से ओमनी कार के अलावा 19 अगस्त को अंजली ट्रेडर्स के मुनीम से लूटी गई मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया गया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST