इटावा में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इटावा : 28 अप्रैल 2022 को प्रेमी-प्रेमिका की हत्या का अब जाकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या युवती के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने गोली मारकर की थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने लूटपाट की फर्जी कहानी गढ़ी. हालांकि मौके पर मिले साक्ष्यों और लंबी जांच के बाद पुलिस का शक एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर ही गया. इसके बाद उससे पूछताछ हुई तो पूरे मामले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
पुलिस को सुनाई फर्जी कहानी
28 अप्रैल 2022 को ऊमरसेंडा व रपटपुरा के पास नहर पटरी के किनारे प्रेमी-प्रेमिका का शव मिला था. दोनों को गोली मारी गई थी. इसके दो घंटे बाद पुलिस को सुमित नाम का युवक घायल अवस्था में मिला. उसे भी गोली लगी थी. उसने पुलिस को बताया था कि वह नहर पटरी के किनारे से गुजर रहा था. अचानक बदमाशों की ओर से गोलीबारी की जाने लगी. इसमें युवती और और युवक की गोली लगने से मौत हो गई. बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली से वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सुमित की यह कहानी शुरूआती तौर पर ही फर्जी लग रही थी, लेकिन वह घायल था. इसलिए पुलिस ने सुमित की इस कहानी पर यकीन कर लिया.
प्रेमी-प्रेमिका की मर्डर मिस्ट्री का 556 दिन बाद खुला राज
मारे गए युवक-युवती की पहचान सलैया गांव निवासी पूनम यादव (19) और चंद्रपुरा निवासी अरुण राठौर के रूप में की गई. पूनम एसएस मेमोरियल कालेज में बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा थी. पुलिस ने 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया था. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर पुलिस ने सुमित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उससे थाने में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच बता दिया. बताया कि वह पूनम से प्यार करता था. शादी भी करना चाहता था. मगर उसके घरवाले इसके खिलाफ थे.उसकी शादी हो गई तो पूनम का उसके दोस्त अरुण के साथ अफेयर हो गया. इससे वह नाराज हो गया. इसके बाद उसने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर पुलिस को झूठी कहानी बताई.
19 महीने तक करता रहा गुमराह
प्रेमी-प्रेमिका की हत्या करने वाले सुमित की कहानी पर पहले तो पुलिस को यकीन हो गया. कारण वह खुद भी काफी घायल था. लेकिन साक्ष्य कुछ और ही कहानी कह रहे थे. इसके बाद पुलिस की जांच सुमित की ओर घूमी. जिसके बाद पता चला कि वह पूनम का एक्स ब्वॉयफ्रेंड है. पूनम का किसी और के साथ अफेयर उसे रास नहीं आया. इसके बाद ही उसने दोनों की हत्या करने की सोची. पुलिस के मुताबिक सुमित ने 19 महीने तक गुमराह किया. आखिर में साक्ष्यों के आधार पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद की युवती से इटावा में गैंगरेप, दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें : पुलिस और 3 बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली