उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव ने जताई इच्छा, '2022 के लिए एकजुट हो जाएं समाजवादी' - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सरगर्मी बढ़ने लगी है. वहीं प्रदेश की बीजेपी सरकार को टक्कर देने के लिए 'समाजवादी कुनबा' एक होने का इशारा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने दिया. उन्होंने कहा कि 'हम चाहते हैं कि सभी समाजवादी एक हो जाएं और उसके लिए हमने सब कुछ त्याग करने को कह दिया है और अगर फिर भी ऐसा नहीं हुआ तो जो जनता कहेगी वैसा हम करेंगे.'

समर्थकों के साथ शिवपाल यादव.
समर्थकों के साथ शिवपाल यादव.

By

Published : Aug 15, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 'मैंने 2022 की लड़ाई के लिए सब कुछ त्याग करने के लिए कह दिया है, मैं चाहता हूं कि सारे समाजवादी फिर से एक हो जाएं. इसके लिए मैं बलिदान देने को तैयार हूं. लेकिन अगर ऐसा न हुआ तो जनता जो फैसला करेगी, मैं उसका सम्मान करूंगा.

जानकारी देते शिवपाल यादव.

स्वतंत्रता दिवस के मौके शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने आए शिवपाल सिंह यादव ने शहीदों को नमन करते हुए बताया कि, आजादी की लड़ाई में सभी समाजवादियों खासतौर पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का प्रमुख योगदान रहा है.

वहीं योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रसपा प्रमुख ने कहा कि जनता का शोषण हो रहा है और उसके खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी है. इस बीच 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह ने कहा कि, 'हम चाहते हैं कि सभी समाजवादी एक हो जाएं और उसके लिए हमने सब कुछ त्याग करने को कह दिया है और अगर फिर भी ऐसा नहीं हुआ तो जो जनता कहेगी वैसा हम करेंगे.'

इसे भी पढ़ें-इटावा: गमले में निकला रैट स्नेक, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details