इटावा:जसवंत नगर विधानसभा के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने आज सैफई के अभिनव विद्यालय में मतदान किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार विधानसभा में पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव की सरकार बन रही है. अखिलेश यादव ने जो गठबंधन बनाया है उसकी एक बहुत बड़ी जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी तो जमानत जब्त होगी.
प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल में कुछ किया ही नहीं है इसलिए जनता इस सरकार से नाराज है. आगे उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शिवपाल के प्रति संवेदना व्यक्त करने पर टिप्पणी करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं तो समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा रथ में नेताजी के बराबर में बैठा था और उन्होंने मुझे कितने प्यार से अपने बराबर में बिठाया था, यह तो आप सभी ने देखा होगा.