इटावा: सोमवार को भरथना स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से उस वक्त बाल-बाल बची, जब उससे तीन गोवंश टकरा गए. तीनों गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई.
इटावा में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची शताब्दी एक्सप्रेस - इटावा
सोमवार को दिल्ली से कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल-बाल बची. दरअसल, भरथना स्टेशन पर ट्रेन से तीन गोवंश टकरा गए. तीनों गोवंश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. लगभग 15 मिनट तक स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही.
शताब्दी एक्सप्रेस (फाइल फोटो).
कैसे हुआ हादसा
- शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से कानपुर जा रही थी.
- इटावा के भरथना स्टेशन के पास हुई घटना
- शताब्दी एक्सप्रेस से टकराकर तीन गोवंशों की हुई मौत.
- लगभग 15 मिनट तक भरथना स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही.
इसे भी पढ़ें: इटावा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
- भरथना स्टेशन पर खड़ा कर इंजन में फंसे मांस के टुकड़े को निकाला गया.
- भरथना रेलवे स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर खम्बा नं0 1136/10 की घटना
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST