इटावा:सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी कैंपस में दो दिन पहले जूनियर छात्रों से हुई रैगिंग का वीडियो वायरल हुआ था. मामले में डीएम ने जांच की थी. डीएम जेबी सिंह की जांच में जूनियर छात्रों की रैंगिंग करने में सात मेडिकल सीनियर छात्र दोषी पाए गए हैं.
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रैगिंग प्रकरण में सात छात्र दोषी, MCI ने कुलपति से मांगा जवाब - इटावा समाचार
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों से हुई रैगिंग मामले में डीएम ने जांच की. जांच में सात सीनियर छात्र दोषी पाए गए हैं.
पढ़ें:- इटावा: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई रैगिंग का सच आया सामने
दोषी छात्र 2018 बैच के हैं. मामले में एमसीआई ने यूनिवर्सिटी के कुलपति से 24 घंटे में जवाब मांगा है. डीएम के एक्शन के बाद यूनिवर्सिटी की एंटी रैंगिंग कमेटी भी अब एक्शन में आई है. आरोपी सातों सीनियर छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना और एक माह तक क्लास से प्रतिबंध की तैयारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी सातों छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी यूनिवर्सिटी प्रशासन तैयारी कर रहा है.