उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव, आगरा से पत्नी का कराकर आया था इलाज - इटावा कोरोना वायरस अपडेट

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है, जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गई है. हालांकि जानकारी मिलते ही प्रशासन ने सुतयानी गांव को सील कर दिया है.

etawah latest news
इटावा में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Apr 17, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले के ताखा तहसील के अंतर्गत सुतयानी गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए उसे कन्नौज सीएससी रेफर कर दिया. जबकि उसकी तीन बेटियों को ताखा तहसील के अंतर्गत स्थित सीएचसी में आइसोलेट किया गया है. बताया यह जा रहा है कि यह व्यक्ति आगरा में अपनी पत्नी का इलाज कराने गया था, जिसके बाद वहां से आई लिस्ट में इसका नाम होने पर इसकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट में यह शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है.

जिले में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव.

इटावा जनपद में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दरअसल संक्रमित व्यक्ति अपनी पत्नी का इलाज कराने आगरा के पारस हॉस्पिटल गया था. वहां से कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी को लेकर इटावा आया था. खांसी की शिकायत होने पर उसकी जांच की गई थी, जिसके बाद वह पॉजिटिव पाया गया है.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 843 पहुंचा

जानकारी मिलते ही तत्काल संक्रमित मरीज को तिर्वा कन्नौज सीएससी में रेफर कर दिया गया. वहीं उसके परिवार की तीन बेटियों को ताखा तहसील के अंतर्गत सीएससी में आइसोलेट कर दिया गया है. इसी के साथ गांव को सील करने के साथ गांव के लोगों की जांच शुरू कर यह भी देखा जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति किस-किस के संपर्क में आया था.

सीएमओ ने बताया कि तुरंत ही गांव को सील करने के साथ ही मोबाइल सैंपल वैन भेज दी गई है ताकि लोगों के सैंपल लिए जा सकें. वहीं 20 सर्विलांस टीम मौके पर मौजूद है और उन्होंने अपना काम का शुरू भी कर दिया है. इस मामले के सामने आने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो चुकी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details