उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: कल से स्कूल जाएंगे शिक्षक, पूरे किए जाएंगे विभाग से संबंधी काम - teachers will aware parents

उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल खुल जाएंगे. इस दौरान बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे, लेकिन शिक्षक वहां जाकर विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे.

इटावा
विभागीय कार्यों के लिए स्कूल जाएंगे शिक्षक

By

Published : Jun 30, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: एक जुलाई से बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल खोले जा रहे हैं. इन स्कूलों में अभी सिर्फ शिक्षक ही बुलाएं जा रहे हैं. बच्चों को शासन के आदेश के बाद ही बुलाया जाएगा. इस बारे में जनपद में प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक स्कूल में आकर पुस्तक वितरण, यूनिफार्म की नाप सहित ई-पाठशाला के लिए भी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि ई-पाठशाला से अधिक से अधिक बच्चे जुड़ सकें.

अभिभावकों को बुलाकर करेंगे पुस्तक का वितरण
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि अभी जो भी शिक्षक स्कूल आएंगे. वह बच्चों के अभिवावकों को बुलाकर पुस्तक का वितरण करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह पांच की संख्या में ही बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही पुस्तक वितरण करेंगे.

यूनिफार्म वितरण के लिए लेंगे नाप
दिग्विजय सिंह ने बताया कि शिक्षक स्कूल के बच्चों को बुलाकर यूनिफार्म वितरण के लिए उनकी नाप लेंगे, ताकि उनकी यूनिफार्म तैयार की जा सकें. इस दौरान भी शिक्षक 5 की संख्या के नियम का पालन करके ही काम करेंगे.

ई-पाठशाला और दूरदर्शन के कार्यक्रम के लिए करेंगे जागरूक
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जब अभिभावक पुस्तक लेने आएंगे, तो शिक्षक उन्हें ई-पाठशाला और दूरदर्शन में सुबह 9 से 1 बजे तक चल रहे लर्निंग प्रोग्राम के लिए बताएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रोग्राम से जुड़ सकें. इसी के साथ शिक्षक गांव-गांव जाकर लोगों को इन कार्यक्रमों के लिए भी जागरूक करेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details