इटावा: थाना भरथना क्षेत्र में बुधवार को स्कूल से बच्चों को घर ले जा रही एक स्कूल वैन की कार से टक्कर हो गई. हादसे के बाद स्कूल वैन पलटकर नदी में गिर गई. इस हादसे में 9 बच्चे व एक केयरटेकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे डीएम ने निरीक्षण करने के बाद जांच का आदेश दिया है.
इटावा डीएम अवनीश राय ने बताया कि बुधवार को थाना भरथना क्षेत्र के श्री मुंशी लाल सेवाराम इंटर कॉलेज से बच्चों को ले जा रही एक स्कूली वैन कार से टकराकर अनियंत्रित होकर अन्हैया नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में वैन में सवार 9 बच्चे व एक केयरटेकर घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को भरथना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.