उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों की आज आएगी कोरोना जांच रिपोर्ट - covid19 update

यूपी के इटावा स्थित भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को मिलनी है. साथ ही पालिका के 40 कर्मियों की भी रिपोर्ट प्राप्त होगी.

etawah news
56 लोगों की आएगी कोरोना रिपोर्ट.

By

Published : Jul 2, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:स्वास्थ्य विभाग को अब अपने कर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है. मंगलवार को भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 स्वास्थ्य कर्मियों सहित पालिका के 40 कर्मियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को आनी है. बता दें कि लॉकडाउन से लेकर अभी तक ये लोग कोविड-19 के बीच अपनी ड्यूटी कर रहे थे, जिसके बाद अब प्रशासन ने सभी की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिये गए नमूने
कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से भरथना के कोरोना योद्धाओं के पहली बार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित दीक्षित के दिशा-निर्देशन में 16 स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना नमूने लिये गए.

जांच देख गायब हो गए थे पालिकाकर्मी
कोरोना जांच टीम ने नगर पालिका परिषद के 40 कर्मियों का पंजीकरण कर उनके सैंपल लिए. वहीं जांच टीम के पहुंचने पर कई पालिका कर्मी मौके से गायब हो गए. हालांकि पंजीकरण कराने के बाद गायब हुए कर्मियों को अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल ने बुलाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details