उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे कुदरैल पर नहीं बना कट तो करेंगे आंदोलन: सपा जिलाध्यक्ष - इटावा समाजवादी पार्टी

यूपी के इटावा जिले से निकल रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य में गोल चक्कर व कट न बनाए जाने का लोगों ने विरोध किया. इसको लेकर सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी इसके विरोध में आंदोलन करेगी.

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Aug 6, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले से निकल रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में कुदरैल के गोल चक्कर व कट न देने के विरोध में क्षेत्रीय लोगों ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि एक्सप्रेस-वे में कुदरैल के पास कट न होने से किसानों को बहुत समस्या होगी. वहीं उन्होंने कहा कि यदि जिलाधकारी ने जल्द उचित कार्रवाई न की तो पार्टी इसके विरोध में आंदोलन भी करेगी.

सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.
कट की जगह बदली
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जमीन के बैनामा के दौरान एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि क्षेत्रीय लोगों की सुविधा के लिए कुदरैल में गोल चक्कर व कट दिया जाएगा, लेकिन सत्ता के दवाब में अब कट ग्राम पक्का ताल में बनाया जा रहा है, जिस वजह से अब हम लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.

सपा करेगी आंदोलन
सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की आवाज जिलाधिकारी तक पहुंचा दी है. यदि जल्द इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी आमजन की आवाज बनकर आंदोलन करेगी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details