इटावा:समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन इटावा में जगह-जगह धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पौत्र कार्तिकेय यादव ने केट काटकर कार्यकर्ताओं के साथ मनाया.
सपा के जिला कार्यालय सिविल लाइन में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और प्रो. रामगोपाल यादव के पौत्र कार्तिकेय यादव ने नेताजी के जन्मदिन पर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कार्तिकेय यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नेताजी का जन्मदिन हम सभी कार्यकर्ता गरीब बच्चों और असहाय लोगों को मिठाई बांटकर मना रहे हैं.