इटावा: जिले में सपा के नगर अध्यक्ष वसीम चौधरी ने पचरहा पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. वहीं गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पुतला जलाने के साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया.
इटावा: सपा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला, किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. वहीं मौके पर मौजूद नगर अध्यक्ष वसीम चौधरी ने सरकार से चीनी वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने की मांग की.
चीन के खिलाफ प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष वसीम चौधरी के नेतृत्व में अकाल गंज तिराहे से पचरहा तक शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया, साथ ही चीनी वस्तुओं का भी दहन किया. समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करते हुए चीनी राष्ट्रपति व चीनी सेना के मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए.
चीनी सामान के बहिष्कार की मांग
सपा नेता वसीम चौधरी व कार्यकर्ताओं ने चीनी वस्तुओं की आयात पर रोक लगाने के लिए सरकार से मांग की. साथ ही देश के नागरिकों से अपील किया कि चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें. मौके पर एडवोकेट वसीम अंसारी, शमीम अंसारी, पूर्व सभासद शाकिर अंसारी, सलाम कुरेशी आदि नेता व अधिकारी मौजूद रहे.