इटावा: रविवार को समाजवादी पार्टी की इटावा जिला इकाई ने सिविल लाइन स्थित अपने जनपद कार्यालय पर एक प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें पा अध्यक्ष गोपाल यादव के साथ-साथ पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन संटू गुप्ता और नगर अध्यक्ष वसीम चौधरी मौजूद रहे. गोपाल यादव ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए कृषि बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल किसानों के लिए ही नहीं बल्कि व्यापारियों के लिए और आम जनमानस के लिए भी खराब है.
किसानों के समर्थन में इटावा कचहरी परिसर में धरना देगी सपा - Farmer protest in Etawah
इटावा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष, सपा नेता और कार्यकर्ता सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कृषि बिल के खिलाफ धरना देंगे.
सपा अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि "सपा शुरू से ही इस बिल का विरोध करती रही है. इस बीच जब भारत के किसानों ने दिल्ली के सभी रास्तों पर अपना आंदोलन शुरू किया है. समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोमवार को कचहरी परिसर में धरने पर बैठेंगे. सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि इटावा के किसानों से भी किसान जिसे अन्नदाता कहा जाता है उसकी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए अनशन की भी अपील की है.
गोपाल यादव ने केंद्र सरकार के योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां जनविरोधी, व्यापारी विरोधी, युवा विरोधी रही है. समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों और युवाओं की पार्टी रही है. गोपाल यादव ने मीडिया को बताया कि उन्होंने किसानों को केंद्र सरकार की बिल के बारे में बताया और उसकी खामियों को किसानों को जानकारी दी.