इटावा:इकदिल थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार को सपा नेता की पीट-पीट कर हत्या दी गई. इसके चलते पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना के बाद से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
जानकारी के मुताबिक सपा नेता गिरजेश राजपूत के घर के सामने बालू पड़ी थी, जिस पर दूसरे पक्ष की मोटर साइकिल फिसल गई. इसी बात को लेकर दोनों गुटो में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोगों ने सिर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे गिरजेश गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में गिरजेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके चलते सपा नेता के परिजनों में कोहराम मच गया.