इटावा: जनपद की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक माह पूर्व एक मेडिकल छात्रा की आत्महत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि गत सोमवार को एक महिला प्रोफेसर वंदना शुक्ला की आत्महत्या के प्रकरण ने इस मेडिकल यूनिवर्सिटी को फिर से सुर्खियों में ला दिया है.
अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली. जब पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई तो पुलिस ने मृतक महिला प्रोफेसर के परिजनों को सूचना देकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इस मामले में अब तक पुलिस को मृतक महिला प्रोफेसर के परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं मिली है, लेकिन इस मामले की पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: इटावा: बाढ़ पीड़ितों के दर्द पर प्रशासन ने लगाया मरहम