इटावा : सूबे में एक समाचार पत्र ने स्टेशन अधीक्षक के हवाले से यह सूचना जारी की कि अब इटावा जंक्शन पर रुकने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव में तब्दीली की जा रही है. अब यहां महत्वपूर्ण सुपर फास्ट ट्रेनें स्टेशन पर पांच मिनट के बजाय अब सिर्फ दो मिनट ही रुकेगी. इस सूचना से रेल यात्रियों में रोष पैदा हो गया. रेल यात्री रेल प्रशासन से मांग करने लगे कि स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की समय सीमा कम करने की जगह बढ़ाई जाए.
जब अखबार ने बदल दिया इटावा जंक्शन पर ट्रेन रुकने का समय - इटावा न्यूज
इटावा जंक्शन पर एक अफवाह फैलाई गई कि महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टेशन पर रुकने का समय कम किया गया है, लेकिन जब इस सूचना की तस्दीक ईटीवी भारत की टीम ने इटावा स्टेशन के अधिकारियों से की तो विभाग में हड़कम्प मच गया, क्योंकि इस तरह की कोई भी सूचना रेल प्रशासन ने जारी ही नहीं की है.
![जब अखबार ने बदल दिया इटावा जंक्शन पर ट्रेन रुकने का समय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3278877-thumbnail-3x2-image.jpg)
जब इस सूचना पर ईटीवी भारत की टीम ने स्टेशन अधीक्षक से सम्पर्क किया तो पता चला कि वो आज छुट्टी पर हैं और इटावा जंक्शन के रेल यातायात निरीक्षक को इस सूचना को लेकर कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने हमारे कैमरे के सामने रेल के चीफ कंट्रोलर से बात की तो उन्होंने भी बताया कि इस तरह की कोई भी सूचना रेल प्रशासन की तरफ से जारी नहीं की गई है. रेल यातायात निरीक्षक ने बताया कि इटावा स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के समय को कम कर दिए जाने की सूचना गलत है.
-पीएम मीना, यातायात निरीक्षक, रेल