इटावाः जनपद में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है. बकेवर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौतमपुर के दो घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शनिवार देर रात चोर छत के रास्ते घरों में घुसे और घर में रखे जेवर व नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित और ग्रामीणों से पूछताछ की. चौकी इंचार्ज के मुताबिक चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. वहीं इलाके के लोग पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त पर मुस्तैद होती तो शायद चोर वारदात को अंजाम नहीं देते.
इटावा में चोरों के हौसले बुलंद, दो घरों से चुराए 17 लाख - money stolen in etawah
यूपी के इटावा में चोरों के हौसले बुलंद है. रविवार को चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. चोरों ने दोनों घरों से भारी मात्रा में जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया है.
पहली घटनाः जेवर और नगदी पर हाथ किया साफ
ग्राम गौतमपुर निवासी महेंद्र प्रताप सिंह पेशे से किसान हैं. इनकी पत्नी स्नेहलता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं. किसान ने बताया कि शनिवार रात वह खाना खाने के बाद परिजनों के साथ अपने कमरे में सो गए थे. तभी देर रात घर में चोर घुस आए और कमरे में रखी अलमारी का तोड़ दिया. चोर अलमारी में रखे सोने के तीन हार, दो बैदा, तीन सोने की जंजीर, तीन मंगलसूत्र, सोनी की तीन जोड़ी बृजवाला, सोने की तीन जोड़ी झुमकी, चांदी की तीन जोड़ी पायल, तीन जोड़ी करधनी, सोने की दस अंगूठी, तीन जोड़ी हाथों की चूड़ियां और 50 हजार रुपये की नगद चोरी कर ले गए. रविवार सुबह उठे तो कमरे में रखा सामान बिखरा मिला और जेवर व नगदी गायब मिलीं. यह देख दंपती के होश उड़ गए. पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. शिक्षिका स्नेहलता ने लगभग 15 लाख रुपये के नुकसान की अशंका जताते हुए पुलिस के तहरीर दी है.
दूसरी घटनाः डेढ़ लाख का सामान चोरी
वहीं गांव के किसान हरिशचंद्र पुत्र पुन्नू लाल के घर से चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का सामान पार कर दिया. चोर शनिवार देर रात किसी तरह छत पर चढ़े और सीढ़ियों से नीचे उतर आए. चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी एक जोड़ी झुमके, सोने की चेन, तीन जोड़ी चांदी की पायल और सोने की तीन अंगूठी व चार हजार रुपये नगद सहित करीब डेढ़ लाख से अधिक रुपये का सामन चोरी कर ले गए.
चोरी की घटना संदिग्ध बता रही पुलिस
बराउख चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह ने बताया कि दो घरों में चोरी की जानकारी हुई है. तहरीर लेकर चोरों की तलाश की जा रही है. दोनों पीड़ितों के मकान बस्ती में एक मंजिल के हैं. वहीं चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. दोनों पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.