इटावा:जिले में संविदाकर्मियों ने वेतन कटौती से नाराज होकर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय का घेराव किया. उनके वेतन की लगातार हो रही कटौती और कोरोना काल में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि पर हो रही लेट-लतीफी के चलते कर्माचारियों में नाराजगी है. सोमवार को परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में सभी संविदा चालक, परिचालक पहुंच गए. क्षेत्रीय प्रबंधक से वेतन कटौती और कोरोना काल में मिलने वाली राशि में देरी को लेकर अपनी बात रखी. इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने जल्द निस्तारण की बात कही है. वहीं कर्मचारियों ने जल्द निस्तारण न होने पर काम के बहिष्कार की बात कही है.
सुनवाई नहीं हुई तो करेंगे काम का बहिष्कार
इस मामले में संविदा कर्मचारी शिवराज का कहना है कि कोरोना काल में हम लोगों ने लगातार ड्यूटी की है. हमें अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है और इस बार हमारे वेतन में भारी कटौती भी की गई है, जिस वजह से हम सब परेशान हैं. इसी के साथ हमने अपनी समस्या आरएम से बताई, तो उन्होंने जल्द समाधान करने की बात कही है. यदि हमारी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो हम सब काम का बहिष्कार करेंगे.