उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रेक फेल होने से खड़े ट्रक में घुसी रोडवेज बस, कई घायल

इटावा में एक बस ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रक से जाकर टकरा गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बसरेहर भेजा गया.

ट्रक में जा घुसी रोडवेज की बस
ट्रक में जा घुसी रोडवेज की बस

By

Published : Dec 10, 2020, 9:15 PM IST

इटावा:चौबिया थाना क्षेत्र के कर्री पुलिया के पास गुरुवार को रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो जाने से बस ट्रक से लड़ गई. इस हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी बसरेहर भेजा गया. घायलों को प्राथमिक उपचार देकर दूसरे साधन से वापस भेज दिया गया.

बड़ा हादसा होने से टला
चौबिया थाना क्षेत्र के कर्री की पुलिया के पास गुरुवार सुबह हादसा हो गया. इटावा से फर्रुखाबाद जा रही इटावा डिपो की बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण बस ट्रक में जाकर लड़ गई. इस हादसे में कई लोगों को चोटें आई. परिचालक किशन ने बताया कि कर्री पुलिया पर सवारी उतारने के लिए मैनें ड्राइवर को आवाज लगाई. उसके बाद चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाई तो ब्रेक फेल हो गई और बस रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई. इससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई. इसमें कई लोगों को चोटें आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details