इटावा: जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे के पास एक डम्पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसे में युवक क मौत अनियंत्रित डंपर ने सब्जी विक्रेता की ली जान
इटावा इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी रामचंद्र सोमवार सुबह सब्जी बेचने मंडी जा रहा था. इस दौरान नेशनल हाईवे के पास गिट्टी लदा एक डम्पर बकेवर की ओर से आ रहा था, जो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसकी चपेट में आने से रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं डम्पर चालक मौके से फरार हो गया.
इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से शव को डम्पर के नीचे से निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के परिवार को शासन-प्रशासन के माध्यम से जो भी मदद होगी, वह हर संभव मदद परिवार को दिलाई जाएगी. वहीं डम्पर चालक भी मौके से फरार है, जिसकी तालाश की जा रही है.
-राम यश सिंह, एसपी सिटी