उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत - सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

यूपी के इटावा जिले के नेशनल हाइवे-2 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

etv bharat
तीन लोगों की मौत

By

Published : Mar 19, 2022, 6:40 PM IST

इटावा: नेशनल हाइवे-2 पर बड़ा हादसा हो गया. एक अज्ञात वाहन ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने अन्य घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.

थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में एक बड़ी सड़क दुरघटना हो गई. जालौन से व्यापारी का परिवार होली का पर्व मनाने वृन्दावन गया था. लौटते समय गाड़ी को नेशनल हाइवे-2 पर साई कोल्ड स्टोर के सामने अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश करने लगे, लेकिन भीषण टक्कर होने के कारण फंसे लोगों को नहीं निकाला जा सका. दुर्घटना में ड्राइवर, महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पहुंचकर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:दिवान की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, होमगार्ड घायल

बता दें, कुछ ही दिन पहले ही एक और बड़ा हादसा हुआ था. राधिका स्टूडियो की टीम इटावा जसवंतनगर से मैनपुरी सगाई में जा रहे थे. अचानक अर्टिका गाड़ी का टायर फटने से मिनी ट्रक में जा भिड़ी थी. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी थी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details