इटावा: धान की बुआई का समय है. अभी तक इटावा जिले में बारिश का अकाल है. इसके लिए जसवंत नगर के भतौरा गांव की महिला किसानों ने हल चलाया है. इसमें एक 85 साल की बूढ़ी अम्मा भी शामिल हैं. हालांकि यह एक टोटका है. माना जाता है कि महिलाओं के हल चलाने से इंद्र भगवान प्रसन्न होते हैं और बारिश करते हैं. इसके लिए महिलाओं ने यह कदम उठाया है.
इंद्र देव को खुश करने के लिए टोटका, इटावा में महिलाओं ने चलाया हल - ritual to please indra dev for rain
इटावा जिले में बारिश नहीं हो रही है. इससे किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है. इसके लिए जिले की महिलाओं ने हल चलाया है. यह एक टोटका है. माना जाता है कि महिलाओं के हल चलाने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और बारिश करते हैं. आइये खबर में पूरा मामला जान लेते हैं.
etv bharat
देखा जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में बारिश का प्रकोप है. वहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लेकिन यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है. इसमें इटावा जिला भी शामिल है. इससे उनकी फसलों का नुकसान हो रहा है. फिलहाल बारिश के लिए किसान इंद्र भगवान की मान-मनौती में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें -VIDEO: यूपी में बीजेपी विधायक को महिलाओं ने कीचड़ से नहलाया, जानें क्या है वजह
Last Updated : Jul 14, 2022, 12:35 PM IST