इटावा:समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में योगी सरकार के खिलाफ धरना दिया. इटावा सदर तहसील परिसर में भी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ धरना दिया और जनसभा की.
रामगोपाल यादव ने भाजपा विधायकों पर लगाया ट्रकों से वसूली का आरोप - ramgopal yadav blamed on bjp mla
शुक्रवार को प्रदेश भर के सभी जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ धरना दिया. वहीं इटावा में सपा के धरना कार्यक्रम में शामिल होने आए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने योगी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने भाजपा विधायकों पर ट्रकों से वसूली करने का भी आरोप लगाया.
रामगोपाल यादव
रामगोपाल ने लगाए भाजपा पर आरोप
- सपा की ओर से किए गए धरने में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने शिरकत की.
- रामगोपाल यादव ने सूबे की भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था और भाजपा विधायकों पर जमकर आरोप लगाए.
- उन्होंने कहा कि इटावा के भाजपा विधायक रात में ओवरलोड ट्रकों से वसूली करने में लगे हैं.
- वहीं योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार इम्पोर्टेन्ट नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाने में लगी है.
- कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चीन और PoK से अपनी जमीन वापस लें, तब मैं उन्हें बधाई दूंगा.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST