उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैफई मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रों की रैगिंग, सिर मुंडवाकर कराया कदमताल - सैफई मेडिकल कॉलेज में छात्रों से रैंगिग

उत्तर प्रदेश के इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ हो रही रैगिंग का वीडियो सामने आया है. मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों का मुडंन करा उनसे कदम ताल कराया जा रहा है.

छात्रों का कराया गया मुंडन

By

Published : Aug 21, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: सैफई के मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में प्रवेश पाने वाले 150 छात्रों की जमकर रैगिंग की जा रही है. यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने वाले एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्रों की गोपनीय सूचना पर रैगिंग का यह वीडियो ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में कैद किया है. सीनियर स्टूडेंट्स ने रैगिंग के नाम पर कुछ ऑर्डर जारी किए हैं, जिसमें प्रथम वर्ष के छात्रों को क्या पहनना है, कैसे चलना है, क्लास में कैसे जाना है?

सैफई मेडिकल कॉलेज में छात्रों के साथ रैगिंग.

नहीं रुक रही रैगिंग -

  • सैफई के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का वीडियो सामने आया है.
  • एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग की जा रही है.
  • इस वर्ष प्रवेश पाने वाले 150 जूनियर छात्रों के सिर के बालों का मुंडन करा दिया गया है.
  • छात्र सिर झुकाकर सीनियर छात्रों के सामने अपनी कक्षाओं में प्रवेश करते हैं.

इसे भी पढ़ें : JNU में छात्र से रैगिंग : 'बिहारी होने के कारण उठक-बैठक कराया'

इस मामले में कॉलेज के कुलपति का कहना है कि हमें इस घटना की जानकारी हुई है. अगर ऐसी कोई भी घटना कॉलेज में बच्चों के साथ हो रही है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. पहले भी ऐसी कार्रवाई की जा चुकी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details