इटावा: जिले में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अब जनप्रतिनिधि आगे आ गए हैं. इन लोगों ने अपने-अपने निधि से ऑक्सीजन प्लांट के लिए पैसा दिया है. सदर विधायक सरिता भदौरिया ने उदी में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए 52 लाख रुपये दी हैं. बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने अपनी सांसद निधि से 20 लाख रुपये दिए है. जबकि, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया ने 30 लाख रुपये देकर बकेवर में स्थित पंडित रामाधीन शर्मा स्मृति चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पैसे दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:इटावा लायन सफारी में दो शेरनी कोरोना संक्रमित