उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनपद में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जनप्रतिनिधियों ने दिए 1 करोड़ 2 लाख - विधायक सावित्री कठेरिया

इटावा में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने निधि से ऑक्सीजन प्लांट के लिए 1 करोड़ 2 लाख रुपए दिए हैं. साथ ही जिलाधिकारी को इस संबंध में पत्र भी सौंपा हैं.

ऑक्सीजन प्लांट के लिए जनप्रतिनिधियों ने दिए 1 करोड़ 2 लाख
ऑक्सीजन प्लांट के लिए जनप्रतिनिधियों ने दिए 1 करोड़ 2 लाख

By

Published : May 20, 2021, 6:04 AM IST

इटावा: जिले में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अब जनप्रतिनिधि आगे आ गए हैं. इन लोगों ने अपने-अपने निधि से ऑक्सीजन प्लांट के लिए पैसा दिया है. सदर विधायक सरिता भदौरिया ने उदी में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए 52 लाख रुपये दी हैं. बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने अपनी सांसद निधि से 20 लाख रुपये दिए है. जबकि, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया ने 30 लाख रुपये देकर बकेवर में स्थित पंडित रामाधीन शर्मा स्मृति चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पैसे दिए हैं.

इसे भी पढ़ें:इटावा लायन सफारी में दो शेरनी कोरोना संक्रमित

डीएम को सौंपा पत्र

आपको बता दें कि जिले में पिछले दिनों ऑक्सीजन की काफी समस्या हो गई थी. सैफई में जो ऑक्सीजन प्लांट हैं, वह चालू नहीं थे. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सांसद और विधायकों ने पैसा देने का फैसला लिया और जिलाधिकारी को इस संबंध में पत्र सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details