इटावा: प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव गांधी जयंती पर आयोजित विधान सभा सत्र का विपक्ष द्वारा वाक आउट करने बाद सदन की कार्यवाही में शामिल होने पर सफाई दी. प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि सदन बहिष्कार के सन्दर्भ में विपक्ष ने उनसे कोई बात नहीं की, तब उन्होंने सोचा कि गांधी जी के जन्मदिन पर चल रहे सदन में उन्हें अपनी बात रखनी चाहिए.
इटावा में बोले शिवपाल, कहा- सपा से सिर्फ गठबंधन हो सकता है विलय नहीं - psp
उत्तर प्रदेश के इटावा में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ गठबंधन की ही संभावनाएं हैं.
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव.
शिवपाल सिंह यादव ने यह भी साफ किया कि अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय नहीं हो सकता. साथ ही कहा कि अब सिर्फ गठबंधन की ही संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के वह आज भी विधायक हैं और बिना शर्त वापस बुलाए जाने का बहुत इंतजार किया, लेकिन जब सपा नेताओं ने उनके त्याग और भावनाओं को नहीं समझा तो उन्होंने अपनी पार्टी बना ली. शिवपाल ने कहा कि अब प्रसपा का विलय नहीं होगा.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST