बस चालक और नगर पालिका के कर्मी ने बताया. इटावा:जनपद में पिछले 2 दिनों से लगातार भीषण बारिश हो रही है. इस भारी बारिश की वजह से मैनपुरी अंडरब्रिज में पानी भर गया है. नगर पालिका ने अंडरब्रिज के दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी थी. जिसकी वजह से आवगमन बंद हो गया था. लेकिन बुधवार की सुबह एक प्राइवेट बस अंडरब्रिज के भरे पानी में फंस गई. इस बस में सवार यात्री घंटों फंसे रहे.
इटावा से दिल्ली और आगरा आने-जाने वाला मुख्य मार्ग पर बरसात होने के कारण अक्सर पानी भर जाता है. पिछले 2 दिनों से यहां लगातार बारिश होने के कारण मैनपुरी अंडरब्रिज में पानी भर गया. जिससे मुख्य मार्ग का आवागमन बंद हो गया है. नगर पालिका ने अंडरब्रिज के दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी थी. लेकिन आज सुबह 20 से 25 यात्रियों को लेकर दिल्ली से इटावा आ रही एक प्राइवेट बस आकर अंडरब्रिज में भरे पानी में फंस गई. सूचना पर पुलिस, नगर पालिका कर्मी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पानी में फंसी बस को निकालने में जुट गए.
नगर पालिका परिषद की बैरिकेडिंग हटाकर प्राइवेट बस चालक ने मैनपुरी अंडरब्रिज से बस को जबरन निकालने की कोशिश की थी. नगर पालिका के सफाई कर्मी मुस्तेहसन ने बताया कि बैरिकेडिंग दोनों तरफ से लगाई गई थी. इसके बावजूद भी बस चालक ने जबरन बैरिकेडिंग हटाकर बस निकालने की कोशिश की. बस किसी पत्थर से टकराकर बीच पानी में बंद हो गई. जेसीबी चालक द्वारा रेस्क्यू कर बस को बाहर निकाला गया. वहीं, बस चालक ने बताया कि बस के आगे रोडवेज निकल गई. इसके बाद उनकी बस एक पत्थर से टकराने के बाद बंद हो गई. बस में 20 से 25 यात्री सवार थे.
इटावा से मैनपुरी, दिल्ली और आगरा जाने वाला मुख्य मार्ग मैनपुरी अंडरब्रिज से होते हुए जाता है. यह अंडरब्रिज 20 वर्ष से अधिक पूर्व में बना था. यहां भारी बारिश होने के कारण पानी भर जाता है. अब तक इस अंडरब्रिज में हजारों वाहन अब तक फंस चुके हैं. लेकिन नगर पालिका और सरकार द्वारा इसका हल नहीं निकाला गया है. जबकि समाजवादी पार्टी का सैफई परिवार भी इसी अंडरब्रिज से इटावा आता जाता है.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से नौ घायल