उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, 30 घायल - अनियंत्रित होकर बस पलट गई

बिहार की मधुबनी जा रही थी बस.
बिहार की मधुबनी जा रही थी बस.

By

Published : Aug 20, 2020, 7:11 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

07:02 August 20

इटावा जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक निजी बस पलट गई. घटना में बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

इटावा:जिले के थाना ऊसराहार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात एक प्राइवेट बस पलट गई. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. घटना में 30 यात्री घायल हुए हैं. बस दिल्ली से बिहार के मधुबनी की ओर जा रही थी. घायल यात्रियों का इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है.

मामला थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का है. दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही बस संख्या  UP-82T-7520 में लगभग 45 लोग सवार थे. करीब 12 बजे लखनऊ की तरफ आ रही बस 132 किलोमीटर मार्क के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ऊसराहार ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल 30 सवारियों में से 16 को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. उक्त घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.  

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details