इटावा:जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी शिवम राजपूत ने बीते मंगलवार को जेल के शौचालय के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बुधवार को मृतक के परिजन जब शव को लेने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो उन्होंने शिवम की आत्महत्या को जेल में हत्या करार देकर सनसनी फैला दी.
जिला कारागार में बंदी ने फांसी लगाकर दी जान. इसे भी पढ़ें :- सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या
कैदी ने की जेल में आत्महत्या
17 वर्षीय नाबालिग विचाराधीन कैदी शिवम राजपूत जनपद औरैया के थाना अजीतमल स्थित रामनगर गांव का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवम ने जेल में आत्महत्या नहीं की है बल्कि जेलर की सांठ गांठ से उसकी हत्या कर दी गई है. दरअसल मृतक जिस लड़की को भगा ले जाने के आरोप में जेल में बंद था उसके बाबा तुलाराम की जेलर से अच्छी सांठ गांठ थी.
परिजनों का कहना है कि मामले में समझौता करने के एवज में लड़की के बाबा तुलाराम 10 लाख रुपये और जेल में शिवम को ऐशो आराम से रखने के एवज में जेलर तीन लाख रुपये की मांग हमसे किया करते थे. पिछले कई दिनों से शिवम को जेलर टॉर्चर भी किया करता था. हालांकि जेल अधीक्षक ने जेलर के ऊपर लगाये गए आरोपों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
मृतक विचाराधीन कैदी के आत्महत्या करने से पूर्व उसके परिजन मंगलवार को उससे मुलाकात करने जेल आये थे. उसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के मदद से कैदी की अदालत में पेशी भी हुई थी. फिर उसने आत्महत्या कर ली.
-राजकिशोर सिंह, जेल अधीक्षक