उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: आइसोलेशन वार्ड से कैदी फरार, जांच में जुटी पुलिस - etawah latest news

उत्तर प्रदेश के इटावा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से एक कैदी फरार हो गया. दो दिन पहले ही कोरोना सस्पेक्टेड जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया था.

prisoner escaped from isolation ward
prisoner escaped from isolation ward

By

Published : Apr 30, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से बुधवार देर रात एक कैदी अपने वार्ड की खिड़की तोड़ फरार हो गया. कैदी को दो दिन पहले कोरोना की जांच कराने के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. जहां बुधवार को उसकी जांच की गयी थी. सुबह वार्डबॉय जब आइसोलेशन वार्ड पहुंचा तो उसने देखा कि जो कैदी यहां पर जांच के लिए लाया गया था, वो खिड़की तोड़कर फरार है. आनन-फानन में उसने यह सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. जिसके बाद तुरंत ही मौके पर पुलिस पहुंची और उसने आसपास काफी खोजबीन शुरू कर दी है.

आइसोलेशन वार्ड से कैदी फरार.


कोरोना सस्पेक्टेड कैदी आइसोलेशन वार्ड से फरार-
कैदी को दो दिन पहले जिला अस्पताल में कोरोना जांच ले लिए लाया गया था. कोरोना सैंपल लेने के बाद इसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. अस्पताल उसे आज जेल वापस भेजने वाला था उससे पहले ही वह फरार हो गया.

कैदी के फरार होने की सूचना होने के बाद से ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. जहां पुलिस लगातार खोजने में जुटी हुई है. वहीं कैदी के भागने पर सुरक्षा में चूक को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details