इटावा:जनपद के जिला अस्पताल में मरीजों की इलाज में लापरवाही और स्टाफ द्वारा पैसे लेने जैसी शिकायतें लगातार आ रही हैं. वहीं जिला महिला हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड के लिए भटकती गर्भवती महिलाओं की लाइन भी कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक तरफ पूरे देश को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की बात कही जा रही है. वहीं महिला अस्पताल इन सबको जैसे भूल सा गया है. यहां आ रही गर्भवती महिलाओं का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड के नाम पर उन्हें 15 दिन तक चक्कर लगवाए जाते हैं और यहां का स्टाफ न तो ढंग से बात करता है न ही किसी तरह की कोई जानकारी देता है. इस मामले में सीएमओ एन एस तोमर ने कहा अगर ऐसी अनियमितता है तो इसमें रोक लगनी चाहिए.
15 दिन से अल्ट्रासाउंड के लिए भटक रही गर्भवती
मानिकपुर से आ रही ज्योति ने बताया कि वो पिछले 15 दिन से अल्ट्रासाउंड के लिए परेशान हो रही हैं. कई बार आने के बाद भी यहां का स्टाफ अल्ट्रासाउंड फॉर्म नहीं भरता है. ज्योति ने बताया कि वह गर्भवती होने के साथ अकेले अपने छोटे से बच्चे को लेकर आती हैं. अस्पताल में कोई सुनवाई करने वाला नहीं है, बल्कि अभद्र व्यवहार किया जाता है.