इटावाः जिले में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली. दरअसल मंगलवार को 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन अचानक टूट कर सड़क पर जा रही एक गर्भवती महिला के ऊपर गिर गई. उससे महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना से गुस्साएं लोगों ने शव सड़क पर रखकर इटावा-ग्वालियर हाईवे जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत. इसे भी पढ़ें-लखनऊ: हाईटेंशन लाइन के पोल से गिरने पर विद्युतकर्मी की मौत
हाईटेंशन लाइन के अचानक टूट कर गिरने से गर्भवती महिला की मौत
- मामला जिले के टैक्सी मंदिर तिराहे के पास रिहायशी इलाके का है.
- हाईटेंशन लाइन अचानक टूट कर एक गर्भवती महिला के ऊपर गिर गई.
- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई.
- हादसे से गुस्साएं लोगों ने मृतका का शव सड़क पर रखकर इटावा-ग्वालियर हाईवे जाम कर दिया.
- हाईवे जाम की सूचना पर एसडीएम सदर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
- पुलिस ने जब जाम खुलवाने का प्रयास किया तो लोग हाथापाई करने पर उतर आए.
- एसडीएम सदर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया.
- हादसे के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मृतका के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
- साथ ही विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण इंसुलेटर ब्रेक हो गया, जिसके कारण तार टूट गया.
वहीं मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके से निकली विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन जगह-जगह से जीर्ण-शीर्ण हालत में है. विद्युत विभाग को कई बार लाइन बदलने के लिए कहा गया, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की.
यह हादसा विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही हुआ है. अगर समय रहते जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंची 11 हजार की हाईटेंशन लाइन को विद्युत विभाग बदल देता तो एक गर्भवती महिला को अपनी जान न गंवानी पड़ती.
-राहुल कुमार, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत विभाग