इटावा: पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसी बीच मंगलवार को डीआरएम अमिताभ इटावा रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने यहां पर स्टेशन मास्टर समेत सभी कर्मचारियों का हाल जानने के साथ ही कोरोना को लेकर जो भी निर्देश दिए गए हैं, उसका पालन हो रहा है या नहीं इस संबंध में भी बातचीत की.
स्टेशन जाकर जाना कर्मचारियों का हाल
उन्होंने बताया कि वह कई दिनों से वह लगातार अलग-अलग स्टेशन में जाकर वहां कर्मचारियों का हाल जान रहे हैं. रास्ते में अब जो भी स्टेशन पड़ रहा है, वहां पर भी स्टेशन मास्टरों से उनका हाल पूछ रहे हैं. इस मुश्किल समय भी रेलवे के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं.