उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के पक्ष में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, DM को दिया ज्ञापन - dm etawah

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कचहरी परिसर में किसानों के समर्थन में डीएम को ज्ञापन दिया.

प्रदर्शन करते कार्यकर्ता.
प्रदर्शन करते कार्यकर्ता.

By

Published : Dec 5, 2020, 1:34 PM IST

इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला प्रमुख महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता और पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य सहित दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कचहरी परिसर में किसानों के पक्ष में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों से बातकर उनके हितों का ध्यान रखते हुए बिल लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बिल को वापस किया जाए. केंद्र सरकार पूरी तरह पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है, जिससे किसान बहुत आशंकित हैं. लगातार आज 9वें दिन भी दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी है.

उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने किसानों को अपना पूरा समर्थन दिया है. प्रदेश में पूरी पार्टी किसानों के साथ है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि कम से कम किसानों के साथ बैठकर उनके हितों का ध्यान रखें, जिससे एक अच्छे भारत का निर्माण हो सके. इसलिए पार्टी के इटावा के सभी कार्यकर्ता आज कचहरी परिसर आए हैं और अपना ज्ञापन देकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़े होने की बात कह रही है.

इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष सुनील यादव, सुशांत वर्मा, वीपी यादव, विक्की गुप्ता, सोहेल हुसैन, अन्नू, प्रदीप, कुमार लल्ला भैया के साथ अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details