इटावा:जनपद में यमुना नदी के किनारे स्थित महाभारत कालीन सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक काली वाहन मंदिर में भी श्रद्धालुओं को मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील की गई है. मंदिर प्रबंधन की ओर से मंदिर की दीवार पर पोस्टर लगाकर भड़काऊ वस्त्र पहनकर मंदिर परिसर में नहीं आने का अनुराध किया गया है. गौरतलब है, काली वाहन मंदिर में यूपी, एमपी, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड सहित अन्य तमाम राज्यों से श्रद्धालु आते हैं.
हाल ही में उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में रील बनाने को लेकर एक विवाद सामने आया था. जिस पर वहां के मंदिर प्रशासन ने रील बनाने वाले और यूट्यूबरों पर रोक लगाने के साथ-साथ छोटे-छोटे और कटे फटे फैशनेवल कपड़े पहनने पर रोक लगाई थी. इसी क्रम में अब के काली वाहन मंदिर पर भी एक पोस्टर चस्पा किया गया है. जिसमें जिनमें साफ-साफ लिखा है...
'विनम्र अनुरोध! सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र ही पहनकर आएं. छोटे वस्त्र हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, बरमुडा, नाइट सूट और कटी-फटी जींस आदि पहनकर में प्रवेश न करें. माता-बहनें सिर ढककर ही मंदिर में प्रवेश करें. इसमें सहयोग करें, इससे आपके संस्कार और आपकी मर्यादा दर्शाती है. निदेक आप और हम.'