उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: जलभराव की समस्या से जूझ रही काॅलोनी का होगा कायाकल्प

उत्तर प्रदेश के इटावा शहर को शासन ने स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श शहर घोषित किया गया है. लेकिन इस आदर्श शहर की ज्यादातर काॅलोनी जलभराव की समस्या से जूझ रही हैं. जिसके सुधार के लिये नगर पालिका ने फैसला किया है.

By

Published : Aug 31, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

जलभराव की समस्या से जूझ रही काॅलोनी

इटावा:भरथना विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया शहर की जिस अर्जुन नगर में रहती हैं. उस काॅलोनी की नालियां बंद हैं. घरों का गन्दा पानी नाले तक नही पहुंच पा रहा है, इसलिए कालोनी में व्यापक पैमाने पर जल भराव रहता है.

जानकारी देते अधिशाषी अधिकारी

आदर्श शहर में स्वच्छता का अकाल-

  • इटावा शहर को शासन ने स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श शहर घोषित किया गया है.
  • इटावा शहर की अर्जुन नगर काॅलोनी में भाजपा की विधायक का निवास है.
  • शहर की ज्यादातर कालोनियां जलभराव की समस्या से जूझ रही हैं.
  • शहर नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता कालोनी का निरीक्षण करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: महिला आयोग के सदस्यों को मिली 'वन स्टॉप सेंटर' की ट्रेनिंग

इस कालोनी में गन्दा पानी न भरे, इसके लिये नई नालियां बनवाई जाएंगी.अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने यह भी बताया कि इस कालोनी की ढलान गलत है. इसलिए यहां का पानी नाले तक नहीं पहुंच पा रहा है. इस समस्या को भी अब दूर किया जाएगा.
-अनिल कुमार, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details