इटावा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को पूरे विश्व भर में लोगों ने योग किया. इसी कड़ी में जिले में पुलिस प्रशासन ने जनपद के सभी थानों, कार्यालय और अपने घरों में योगाभ्यास किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन किया. इस बार कोरोना की वजह से लोगों ने अपने घरों में रहकर ही योग किया.
योग कर दिया स्वस्थ होने का संदेश
इटावा में कार्यरत पुलिसकर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर स्वस्थ रहने और निरोग होने का भी संदेश दिया. इस दौरान सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने अपने परिवार के साथ योगाभ्यास किया.