इटावा: मैनपुरी के थाना भोगांव में नगला गैंती निवासी राधा किशन की इलाज के दौरान इटावा में मौत हो गई. मंगलवार शाम को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें फर्रूखाद में तैनात मुख्य आरक्षी राधा किशन यादव (50 वर्ष) जो छुट्टी में अपने घर मैनपुरी आए थे, उन्हें गोली लग गई. राधा किशन को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सैफई रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई.
इटावा: छुट्टी पर मैनपुरी आए पुलिसकर्मी को लगी गोली, सैफई में इलाज के दौरान मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल पुलिसकर्मी छुट्टी बिताने मैनपुरी जिले में स्थित अपने गांव गया था. यहां आपसी रंजिश में उसे गोली लग गई. वहीं सैफई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मैनपुरी में एक पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें राधा किशन यादव नामक एक व्यक्ति को गोली लग गई, जिसकी इटावा में उपचार के दौरान मौत हो गई. मंगलवार शाम मैनपुरी के नगला गैंती गांव में दो पक्षों में कोटे को लेकर एक पुरानी रंजिश में विवाद हो गया. इसमें अपने घर छुट्टी में आए पुलिसकर्मी राधा किशन, जो फर्रूखाबाद में पुलिस लाइन में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे, उन्हें गोली लग गई. राधा किशन को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान बुधवार को राधा किशन ने दम तोड़ दिया. फिलहाल आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए 3 टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073