उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: सोशल मीडिया के माध्यम से अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस सख्त - इटावा खबर

कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया में अफवाह और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ इटावा पुलिस सख्त है. जनपद के थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस ने सोशल मीडिया पर अराजकता एवं भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया में अराजकता फैलाने पर एक आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया में अराजकता फैलाने पर एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर अभद्रता फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही है. साथ ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में जनपद के थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस ने सोशल मीडिया पर अराजकता एवं भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया साइट्स पर अभद्र टिप्पणी एवं भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध साइबर सेल इटावा व सोशल मीडिया सेल की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में विपिन जाटव नाम के एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से समाज में जातीय हिंसा भड़काने एवं राष्ट्रीय अखण्डता पर प्रतिकूल व विशेष धर्म जाति के विरुद्ध भड़काऊ पोस्ट किया.

सोशल मीडिया में अराजकता फैलाने पर एक आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया सेल से सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तारइस मामले में साइबर सेल इटावा व सोशल मीडिया सेल ने उस व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट की जानकारी कर थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस को अवगत कराया. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते पुलिस ने अभियुक्त को मनोरंजन सदन रोड से स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस लगातार सोशल मीडिया में नजर बनाए हुए है और अराजक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details