इटावा: जनपद में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस ने पीपीई किट पहनकर मॉक ड्रिल किया. जिससे आवश्यकता पड़ने पर पुलिस, कोरोना वायरस से स्वयं एवं लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके. साथ ही जनपद के विभिन्न थानों पर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया.
पुलिसकर्मियों ने डाउनलोड किया आरोग्य ऐप
वहीं कोरोना वायरस संबंधी जानकारी के लिए भारत सरकार की ओर से जारी किया गया आरोग्य सेतु एप को जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने मोबाइल में डाउनलोड किया. जनपद के लोगों को भी इस ऐप को डाउनलोड कर कोरोना संक्रमण संबंधी जानकारी के लिये जागरूक किया गया.
पुलिस महानिरीक्षक ने किया एमपी सीमा का निरीक्षण
इसी के साथ मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर ने इटावा का दौरा किया. पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद इटावा से लगी मध्य प्रदेश की सीमा का भी निरीक्षण किया. लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लिया एवं ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को जलपान आदि वितरित कर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
इटावा: कोरोनावारस के चलते पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, थानों को किया गया सैनिटाइज
जनपद में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. साथ ही कोरोना वायरस संबंधी जानकारी के लिए भारत सरकार की ओर से जारी किया गया आरोग्य सेतु एप को सभी लोगों को डाउनलोड करवाया गया.
कोरोनावारस के चलते पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही हम जनता को इसका पालन करने के लिए जागरूक कर रहे. इसी के साथ सीमा से आ रहे लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन कराने की भी व्यवस्था कर रहे हैं. इसी के साथ जो भी पुलिसकर्मी लगे हुए हैं उनकी सुरक्षा की भी व्यवस्था की जा रही है. इसी के साथ जो लोग आवश्यक सेवा से लगे हुए हैं उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है.
- मोहित अग्रवाल, महानिरीक्षक
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST