उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: कोरोना रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क, वाहनों के कटे चालान - लॉकडाउन का उल्लंघन

कोरोना रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. इसी क्रम में बुधवार को चलाए गए चेकिंग अभियान के अंतर्गत 12 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए.

पुलिस प्रशासन हुई सख्त.
पुलिस प्रशासन हुई सख्त.

By

Published : Aug 5, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बावजूद भी जनपदवासियों में जागरूकता नजर नहीं आ रही है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के साथ अब पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है. पुलिस विभाग लगातार जनपद में चेकिंग अभियान चला रहा है. बुधवार को बिना मास्क व हेलमेट लगाए लोगों के चालान काटे गए.

पुलिस प्रशासन हुआ सख्त.

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई मास्क न पहनने व हेलमेट न लगाने के चलते कइयों के चालान काटे गए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेकिंग अभियान के अंतर्गत 12 से अधिक चालान काटे गए. साथ ही कई लोगों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया. बता दें कि जनपद में 835 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 530 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 27 पार कर चुका है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details