उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: लॉकडाउन में बेवजह घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने 'निकाली हवा' - etwah today news

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. इटावा जिले में पुलिस ने लॉकडाउन का पालन न करने वालों के वाहनों की हवा निकाल दी. पुलिस ने हिदायत दी कि मास्क पहनकर ही घर से निकलें.

etawah news
लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 9, 2020, 8:02 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. इटावा पुलिस ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर बैरीकेट लगाकर बेवजह घूम रहे लोगों के वाहनों की हवा निकाली. साथ ही पुलिस ने लोगों को आवश्यक कार्य हेतु मास्क पहनकर घर से निकलने को कहा.

लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर हुई कार्रवाई.

प्रशासन ने लोगों को अलग-अलग जगह पर बैरिकेड लगाकर रोका और बेवजह घूम रहे लोगों की गाड़ी को पंचर करके उनको वापस भेजा. इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों ने कई लोगों पर लाठियां भी भांजी.

लॉकडाउन का पालन न करने वालों के वाहनों की हवा निकाली.

इस दौरान प्रशासन द्वारा साउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को बेवजह घर से न निकलने की हिदायत दी गई. यह भी बताया गया कि जरूरी काम पड़ने पर मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले.

बता दें, जनपद इटावा अब तक एक भी कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है, इसी के मद्देनजर जिले में प्रशासन के आलाधिकारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से पेश आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details