इटावा: जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने वांछित चल रहे दो शातिर चोरों को धर दबोचा है. चोरों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं. पूछताछ में दोनों चोरों ने अपनी पहचान मोहित पुत्र अरविंद निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली और कल्लू उर्फ रामनरेश निवासी ग्राम मुरैठा थाना इकदिल बताया है. दोनों पहले से अलग-अलग थानों से वांछित चल रहे हैं.
इटावा: पुलिस ने बाइक के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार - uttar pradesh news
इटावा पुलिस ने फरार चल रहे दो शातिर चोरों को गिरप्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों से बाइक के जरूरी प्रपत्र मांगे, जो कि चोरों के पास उपलब्ध नहीं थे.
पुलिस की गिरफ्त में दोनों चोर
चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो शातिर चोर चोरी की मोटरसाइकिल पर इटावा से मेवाती टोला की तरफ आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा शास्त्री चौराहे पर चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए, जिनको पुलिस टीम मे घेरबंदी कर पकड़ लिया गया. पुलिस ने चोरों से मोटरसाइकिल के जरूरी प्रपत्र मांगे, जो कि चोरों के पास उपलब्ध नहीं थे.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST