इटावा:जिले में इकदिल पुलिस ने ऑटो लूटने वाले 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूटे हुए ऑटो समेत मोबाइल फोन, दो चाकू और 600 रुपये नकद बरामद किए हैं.
इटावा: पुलिस ने दो ऑटो लुटेरों को किया गिरफ्तार - इटावा में दो ऑटो लुटेरे गिरफ्तार
यूपी के इटावा में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ ऑटो, मोबाइल फोन, दो चाकू और 600 रुपये बरामद हुए.
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि परशुराम पुत्र विजय सिंह राजपूर ने इकदिल थाना को सूचना दी थी कि वह ऑटो चलाने का काम करता है. बीती 20 अक्टूबर को वह ऑटो में सवारी लेकर ग्राम अमीनाबाद इकदिल गया था. रात करीब 8 बजे अमीनाबाद से शहर की ओर लौटते समय यूकेलिप्टस के बाग के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसका ऑटो रूकवाया और डरा धमकाकर ऑटो की चाबी ले ली. साथ ही बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन और 1500 रुपए भी लूट लिए और उसका ऑटो लेकर फरार गए.
घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की थी. गठित पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सघनता से चेकिंग कर ग्राम रितौर के पास से लूटे हुए ऑटो को बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा.