इटावाःचौबिया थाना क्षेत्र के लोहिया नगर पुलिया के पास मंगलवार को संदिग्ध वाहन चेकिंग की जा रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा. पुलिस ने उनके कब्जे कई अवैध हथियार बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अवैध हथियारों बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला चौबिया थाना क्षेत्र का है. यहां मुखबिर से मिली सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 6 अवैध तमंचा, एक अधिया राइफल, एक अधनिर्मित तमंचा, आठ जिंदा कारतूस, एक अवैध तमंचा 38 बोर, चार अवैध तमंचा 12 बोर, दो खोखा कारतूस, एक भट्टी, एक चरखी, अवैध असलहा बनाने में प्रयुक्त सामान भी पुलिस ने बरामद किया.
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सोमवार शाम थानाध्यक्ष चौबिया और क्षेत्राधिकारी सैफई के निर्देशन में चेकिंग कर रहे थे, तभी तीन संदिग्ध लड़कों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. इनके पास से दो तमंचे एक अद्धी बरामद की, उसके बाद उनसे गहनता से पूछताछ जब की गई तो उन्होंने बताया कि थाना सैफई के अंतर्गत मलिक गांव में दूर खेतों में एक खंडहर से घर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री बना रखी थी.
वहां से काफी बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. 2500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक के असलहों को बनाकर बेचा करते थे, उन हत्यारों को आसपास के जिलों में मैनपुरी, औरैया और मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सप्लाई किया करते थे. तीनों ही आरोपी सैफई के रहने वाले हैं. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.
फिरोजाबाद में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पर छापा
निकाय चुनाव से पहले फिरोजाबाद जिले में एक कामयाबी पुलिस के हाथ लगी है. रामगढ़ थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मंगलवारो को एक अर्धनिर्मित मकान पर छापा मारकर अवैध हथियार बनाने के गोरखधंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने इस धंधे में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उसके कब्जे से बने और अधबने हथियार, उन्हें बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पकड़ा गया अभियुक्त काफी शातिर है जो पहले भी इसी तरह के जुर्म में जेल जा चुका है. पुलिस को आशंका है कि इन हत्यारों का दुरुपयोग निकाय चुनावों के दौरान हो सकता था.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के अंतर्गत रामगढ़ थाना पुलिस और एसओजी टीम ने साहिद नगर के एक अधबने मकान पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की. यहां पर नाजायज हथियार बनाने की एक फैक्ट्री संचालित हो रही थी. मौके से अवैध असलहा बनाने वाले एक अभियुक्त राहुल पुत्र शिशुपाल निवासी संतोष नगर थाना उत्तर को गिरफ्तार किया गया.उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त काफी शातिर है जो कई बार इसी तरह के अपराधों और गैंगस्टर एक्ट में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जेल भी जा चुका है.
पढ़ेंः रायबरेली में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, दोस्त ने ही की थी युवक की हत्या