उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: पुलिस को हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य - बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

यूपी की इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुवार को पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी की दो बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं.

police arrested three thieves
पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जनपद में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और बाइक चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है. बुधवार देर रात थाना भर्थना पुलिस ने बाइक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 2 बाइक जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी बरामद की है इसके अलावा दो अवैध 315 बोर के तमंचे बरामद किए गए हैं.

पुलिस के रोकने पर नहीं रुके आरोपी
बुधवार देर रात थाना भर्थना पुलिस ने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. वाहन चेकिंग के दौरान बाहरपुरा नहर पुल से 2 बाइक पर 3 व्यक्ति भर्थना की तरफ आते हुए दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया. मगर बाइक सवार व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया गया. संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. बाइक के कागज मांगने पर आरोपी कागज दिखाने में असमर्थ रहे. पुलिस टीम ने जांच करने पर बाइक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहे भी बरामद हुए.

अलग-अलग जगह से बाइक चोरी की थीं
बाइक के संबंध में पुलिस टीम ने विस्तृत जानकारी एकत्र की. दोनों बाइक चोरी की थीं, जिन्हें ऋषि पुत्र जैसीराम निवासी कैलाशपुरा पक्का ताल कस्बा, जैसीराम पुत्र छोटेलाल निवासी कैलाशपुरा पक्काताल कस्बा और समीर उर्फ नागेंद्र पुत्र साहब सिंह निवासी नगला टुपियन मौजा पृथ्वी रामपुर ने चोरी किया था.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details