इटावा: सिविल लाइन पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने टेलिकॉम उपकरणों की लूट करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया खुलासा. पुलिस ने इटावा और आगरा से लूटे गए लगभग 3 करोड़ के उपकरण बरामद किए हैं. देश मे पहली बार इस तरह के लुटेरों का गिरोह पुलिस के हाथ लगा है.
पांच और छ: दिसम्बर की रात को इटावा के जिओ सर्वर में लूट हुई थी. यह गैंग पिछले 5 साल में 50 करोड़ से अधिक के उपकरण लूट कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच चुका है. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाला एक बड़ा अधिकारी भी शामिल है.
टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाला अधिकारी लुटेरों को सीक्रेट उपकरणों की लोकेशन की जानकारी देता था, जिसके बाद लुटेरे घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गए लुटेरों में कोरियर कंपनी का संचालक भी शामिल था, जो लूट के उपकरणों को विदेशी एजेंटो को भेजने का काम करता था.
पिछले एक साल में 10 करोड़ से ज्यादा रकम विदेशों से गिरोह के सदस्यों खातों में आ चुकी है. ये हाईटेक लूटेरे कई देशों की यात्रा कर चुके हैं. गिरोह में कई देशी विदेशी बड़े लोग शामिल हैं. इनके विदेशी सहयोगियों को पकड़ने के लिये सीबीआई और इंटरपोल की मदद ली जाएगी. घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार, आईजी ने 50 हजार और एडीजी ने एक लाख का इनाम देने की घोषणा की है. वहीं मुख्य सचिव गृह ने भी टीम को सिल्वर डिस्क सम्मान दिलवाने की घोषणा की है.