उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाला शख्स गिरफ्तार - लूट की खबर

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपने साथ लूट की झूठी सूचना दर्ज कराई थी. मामले की कार्रवाई में पुलिस ने सूचना को गलत पाया, जिसके बाद शिकायतकर्ता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाला व्यक्ति गिफ्तार
झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाला व्यक्ति गिफ्तार

By

Published : Jul 5, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले के थाना सिविल लाइन पर शनिवार को एक व्यक्ति ने बाइक सवार दो व्यक्तियों पर 1.22 लाख रुपये लूटने की सूचना दर्ज कराई थी. जांच पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि यह सूचना गलत है. इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

जनपद फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र निवासी अरविंद कुमार ने शनिवार दोपहर को इटावा जिले में 1.22 लाख रुपये की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम व इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच पड़ताल शुरू की.

जांच पड़ताल में दर्ज की गई घटना चाचा भतीजे के आपसी पैसे के लेन-देन को लेकर पाई गई. शिकायतकर्ता ने अपने चाचा पर रुपये हड़प करने और इसे लूट लेने के संबंध में बताते हुए थाना सिविल लाइन पर मुकदमा दर्ज कराया था.

रुपये लूट की झूठी सूचना बताकर पुलिस को गुमराह करने के संबंध में पुलिस ने शिकायतकर्ता के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर मुकदमा पंजीकृत किया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं शिकायतकर्ता के पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details