इटावा: जिले के थाना सिविल लाइन पर शनिवार को एक व्यक्ति ने बाइक सवार दो व्यक्तियों पर 1.22 लाख रुपये लूटने की सूचना दर्ज कराई थी. जांच पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि यह सूचना गलत है. इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
जनपद फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र निवासी अरविंद कुमार ने शनिवार दोपहर को इटावा जिले में 1.22 लाख रुपये की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम व इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच पड़ताल शुरू की.